NewsATN

राजस्थान-प्राइवेट पार्ट में छुपा कर लाया 25 लाख का सोना यात्री एयरपोर्ट पर।

Bikaner news ATN today-जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर आश्चर्यचकित करने वाली सोने की तस्करी सामने आई है, और इसका हैरान करने वाला एक और मामला सामने आया। इस बार यात्री अपने प्राइवेट पार्ट में आधा किलो सोना छिपाकर लाया। लेकिन तेज नजर कस्टम अधिकारियों की नजर से नहीं बच पाया। शक होने पर अधिकारियों ने तलाशी ली तो सारा सच सामने आ गया। और यात्री के पास ज्यादा किलो सोना बरामद हुआ और पकड़े गया आरोपी दुबई से जयपुर आया था, जानकारी के अनुसार यात्री स्पाइसजेट संख्या sg713 से आया था उसने सोना लिक्विड करके दो कैप्सूल में डालकर अपने रेक्टम में छिपा रखा था, अधिकारियों को शक होने पर गहनता से पूछताछ की और यात्री की तलाशी ली गई, तो सोना उसने कैप्सूल में लिक्विड बनाकर डाल रखा था, कस्टम अधिकारियों की कड़ी पूछताछ में सोना बाहर निकल आया, सोने का वजन किया तो 513 ग्राम हुआ जिसकी कीमत 25लाख से ज्यादा की गई, फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने सोना ज़ब्त कर लिया है, और यात्री से पूछताछ जारी है।

Bikaner
88°
Mostly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph SW
Humidity: 29%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 1
FriSatSun
86/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media