
BikanerNewsATN/दिल्ली के मुंडका की एक इमारत में भीषण आगजनी की घटना लगने की खबर सामने आई है इस घटना में 26 लोगों की मृत्यु हो गई घटना शाम 4:45 की है जब ऑफिस में आग लग गई है सभी 26 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि अभी भी बिल्डिंग में 30 से 40 लोग फंसे होने की आशंका है उन्होंने कहा कि रेस्क्यू जारी है तीसरी मंजिल की तलाशी ली जा रही है बिल्डिंग में फंसे हुए 9 घायलों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया आगजनी की घटना में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक व्यक्त किया सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस के आला अधिकारियों ने इमारत की खिड़कियां तोड़ कर लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है दिल्ली के फायर ब्रिगेड सेवा के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि कुछ लोग जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्मचारी ने यह भी बताया कि बिल्डिंग से करीब 300 लोगों को बाहर निकाला गया।
Shocked and pained to know abt this tragic incident. I am constantly in touch wid officers. Our brave firemen are trying their best to control the fire and save lives. God bless all. https://t.co/qmL43Qbd88
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 13, 2022