Bikaner news ATN today/नागौर जिले हाईवे में एक सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु के समाचार सामने आए हैं जानकारी के अनुसार यह हादसा नागौर के पादु कला इलाके के लांपोलाई इलाके में हुआ, जहां पर एक कार का टायर फट गया और काया कार अनियंत्रित हो गई जिससे कार एक बाइक से जा टकराई इस घटना में बाइक सवार सहित तीन लोगों सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे में बाइक सवार चतुर राम उम्र 50 वर्ष पुत्र मांगीलाल मेघवाल, निवासी पादू खुर्द, शिवलाल उम्र 40 वर्ष पुत्र छगन मेघवाल, सुशील उम्र 30 वर्ष पुत्र जगदीश मेघवाल निवासी पादू खुर्द और कार ड्राइवर नोरत राम पुत्र मधुराम जाट निवासी थांवला की मृत्यु हो गई वही कार में सवार दो अन्य घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है, अजमेर के स्वास्थ्य केंद्र में पति अध्यक्षों के अनुसार कार ने बाइक को जोर से टक्कर मार दी जिसके बाद कार भी कंट्रोल नहीं हो पाई और लहराती हुई खेजड़ी से जा टकराई कार सवार थांवला से मेड़ता सिटी जा रहे थे लांपोलाई के पास यह हादसा घटित हो गया।
