
BikanerNewsATN/सोशल मीडिया पर अनेकों चीजें वायरल होती रहती है उनमें से कुछ वीडियो तो हैरान करने वाले थे हैं कुछ वीडियो आश्चर्यचकित कर देते हैं और कुछ वीडियो को देखकर हंसी छूट जाती है कुछ लोग जुगाड़ का वीडियो भी शेयर कर देते हैं, ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शादी समारोह में भीषण गर्मी पड़ रही थी जिसमें लोगों का हाल बेहाल था और फिर ऐसा जुगाड़ लगाया कि ठंडी हवा शुरू हो गई ठंडी हवा के लिए शादी के पंडाल में थ्रेसर मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। बरात में आए बारातियों के लिए पंडाल के अंदर थ्रेसर मशीन देखी जा सकती है। देखें क्लिक करके लिंक को वीडियो थ्रेसर मशीन पंडाल में चलती हुई।
“थ्रेशर” की हवा से बारातियों का स्वागत. ग़ज़ब का आइडिया. pic.twitter.com/ewV1XeVZqG
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 10, 2022
Related posts:
- भारतीयों का कोई नहीं कर सकता मुकाबला घर बनाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली ही क्रेन में टांग दी और लोग बोले।
- हवा भरते वक्त जेसीबी का टायर फटा जबरदस्त हुआ ब्लास्ट दो युवकों की मृत्यु घटना सीसीटीवी में कैद।
- कैसा रहेगा आज का दिन 1 जनवरी 2022 आज का राशिफल।
- कैसा रहेगा आज रविवार का दिन जाने आज का राशिफल 12 दिसंबर 2021