BikanerNewsATN/राज्य के सभी जिलों में गर्मी का दौर जारी है चारों ओर हाल बेहाल है लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं उमस से लोगों का हाल बेहाल है कूलर एसी सभी फेल होते दिखाई दे रहे हैं सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और गर्मी से राहत की फिलहाल उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है बीकानेर में पार46 डिग्री पार करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने भी रेड अलर्ट जारी किया है अभी-अभी देखें मौसम विभाग जारी किया गया अलर्ट।
वर्तमान में जारी तीव्र हीटवेव का दौर अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा। 16 मई से अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होंगें तथा हीटवेव के दौर से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।
बीकानेर, जोधपुर संभाग में 14-16 मई तेज धूलभरी हवाएं/आंधियां चलने की संभावना।

