
Bikaner News ATN today-बिहार के बांका जिले में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है यहां भाभी के प्यार में पागल एक युवक को जब उसकी पत्नी ने ऐसा करने से रोका तो वह नाराज हो गया और चाकू से पत्नी को टुकड़े-टुकड़े कर उसे काट डाला और शव को नदी के किनारे ले जाकर दफना दिया मामला शहर के ताहीरपुर का है मामला तब सामने आया जब ग्रामीणों को मिट्टी में लाश दबी दिखी,
यहां जानें पूरा मामला
धोरैया थाना क्षेत्र में ताहिर पुर की रहने वाली रीमा देवी की शादी हेमंत यादव से हुई थी शादी के बाद पति पत्नी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था हेमंत का संबंध उसकी भाभी के साथ था जब इसकी जानकारी उसकी पत्नी धीमा को लगी तो आए दिन दोनों के बीच झगड़े होने लगे कई बार परिवार और गांव वालों ने उनकी लड़ाई को निपटाने की कोशिश की लेकिन बात बनी नहीं। रोज-रोज के झगड़े और प्यार के बीच पत्नी को रोड़ा बनते देख हेमंत ने पत्नी को ठिकाने लगाने की सोची और इसके बाद उसने तेजधार हथियार से पत्नी को काट डाला पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर नदी के किनारे दफना दिए मिट्टी गीली होने के कारण शव कुछ दिनों बाद ही बाहर निकल गया और गांव वालों ने देख लिया जानकारी में आया है कि हेमंत के दोस्तों ने भी इस हत्या में उसकी मदद की पुलिस का कहना है कि रीमा की हत्या 2 दिन पहले हुई है आरोपी पति परिवार के अन्य सदस्य और साथी फरार है पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में अलग-अलग जगह दबिश दे रही है फिलहाल आरोपी फरार है।
Related posts:
- भाभी के प्यार में दीवाने देवर का विरोध किया पत्नी ने तो पति ने पत्नी के साथ किया यह घिनौना काम।
- खौफनाक घटना मां बाप के सामने पत्नी का किया कत्ल लाश के किए दो टुकड़े सिर फैंका नहर में धड़ जंगल में।
- 5 महीने पहले हुई व्यापारी की शादी पति पत्नी झूलते मिले फंदे पर, पहली पत्नी ने भी किया था सुसाइड।
- पत्नी ने नींद में बड़बड़ा दी ऐसी बात और पति ने कर दी पुलिस में शिकायत खानी पड़ी जेल की हवा।