Bikaner news ATN today-बीकानेर दो युवकों के सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर सामने आई है जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि को, दो युवक बाइक से बीदासर से सरदारशहर जा रहे थे, रास्ते में बाइक अनियंत्रित होने से दोनों युवक, बाइक से गिर गए और घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
घटना शुक्रवार रात्रि 9:00 बजे के करीब की है जब दो युवक बाइक पर सवार होकर बीदासर से सरदारशहर की ओर जा रहे थे तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास गोलाई पर उनकी बाइक का निरंतर खो दिया जिसके बाद उनकी बाइक सड़क पर गिर गई और युवक घायल हो गए, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल भगवानाराम ने बताया कि दुर्घटना में घायल मुकेश कुमार पुत्र नानूराम निवासी रामसीसर, सरदारशहर के सिर में गंभीर चोट आई है। दूसरा भीमसिंह पुत्र गंगाराम जाट निवासी राजासर बीकानेर, सरदारशहर के सामान्य चोट है। पास के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया।