Bikaner news ATN today-एक पिकअप गाड़ी द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने पर युवक की मृत्यु का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार घटना खारा रीको क्षेत्र से है जहां पर भादू होटल के पास मजदूरी कर लौट रहे दो युवकों को पिकअप ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर सवार दो युवक जेठू सिंह और उमेश सिंह घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उमेश सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही जेठू सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना शहर के नोखा से है जहां पर बाइक अनियंत्रित होने से युवक की मृत्यु का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार सोमलसर गांव के नजदीक बाइक पर सवार होकर जा रहे दो जनों की बाइक अचानक पशु सामने आ जाने से अनियंत्रित हो गई और बाइक फिसल गई, और घटना में दोनों युवक घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां से बाइक पर पीछे बैठे युवक बाबूलाल को बीकानेर रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान बाबूलाल ने दम तोड़ दिया।