BikanerNewsATN/बीकानेर नोखा थाना ने प्रभावी कार्रवाई करते गांव की रोही में ढाणी में सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार मुख्य अभियुक्त सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है आरोपियों ने पारिवारिक रंजिश के चलते रात्रि के समय ढाणी में घुसकर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी आरोपियों से घटना के बारे में शामिल अन्य मुलजिम के बारे में पुलिस कर रही है गहनता से पूछताछ



