NewsATN

बीकानेर महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

Bikaner news ATN-शहर के डूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, डूंगरगढ़ पुलिस थाना ने जानकारी देते हुए बताया कि, मंगलवार की शाम को दर्जी परिवार में महिला ने आत्महत्या कर ली। डूंगरगढ़ थाना अधिकारी वेदपाल शिव पुराण के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही एएसआई रविंदर मौके पर पहुंचे, और बनवारी लाल दर्जी निवासी मोमासर की पत्नी किरण ने चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर, आत्महत्या कर ली, जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय मृतका का पति बाजार गया हुआ था और सास-ससुर गांव के खेत में ढाणी में रहते हैं, जानकारी के अनुसार किरण कि पिछले 1 साल से सर दर्द घुटने और पथरी की दवाई चल रही थी, जिसके कारण उसका स्वभाव काफी चिड़चिड़ापन का हो गया था और मानसिक रूप से भी परेशान रहती थी। किरण के तीन बच्चे हैं दो लड़कियां और एक लड़का परिवार में सारे लोगो का रो रो कर बुरा हाल था पुलिस ने मर्ग दर्ज करके जांच शुरू की और शव को मोर्चरी में रखवाया। जिसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सभी परिवार को संभालने लगे।

Bikaner
90°
Fair
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 90°F
Wind: 1mph W
Humidity: 28%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 6
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media