Bikaner news ATN today-सड़क दुर्घटना में युवक के घायल होने की सूचना सामने घटना जामसर थाना क्षेत्र में खारा में रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक एक बाइक सवार युवक लकड़ियों से भरी ऊंट गाड़ी में पीछे से जा घुसा घटना देर रात्रि शुक्रवार की है, जानकारी के अनुसार गंगानगर रोड पर खारा में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रात्रि 10:00 बजे के करीब बीकानेर से खारा जा रहे लकड़ियों से भरे ऊंट गाड़ी मैं एक बाइक सवार पीछे से जा घुसा इस दुर्घटना में बाइक सवार घायल हो गया हालांकि बाइक सवार के पास हेलमेट था लेकिन उसने हेलमेट लगा नहीं रखा था गाड़ी में साइड में टांग रखा था, और इस वजह से बाइक सवार के सर पर और मुंह पर गंभीर चोटें आई घटना की सूचना मिलते ही टोल कर्मी बिना समय गवाएं मौके पर पहुंचे और तुरंत घायल को बीकानेर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर मेरे कई इलाज हैतू जहां घायल का इलाज चल रहा है। टोल कर्मी राजेश के अनुसार युवक की पहचान, खारा निवासी गजेंद्र रोड के नाम से हुई। जिसकी उम्र 27- 28 वर्ष है ट्रोल कर्मी ने बताया कि अगर युवक हेलमेट पहने होता तो इतनी गंभीर चोटें नहीं आती घटना के बाद युवक के परिजनों को सूचना दी जो अस्पताल पहुंच गए।
