NewsATN

बाइक सवार बाइक चलाते हुए पुल से गिरा IGNP नहर में ग्रामीणों की की पड़ी नजर।

Bikaner news ATN today-बाइक सहित युवक के नहर में गिर जाने की घटना सामने आई है जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के जैतसर मैं आईजीएनपी की सूरतगढ़ शाखा नहर में, गांव की किकरवाली जोहड़ी के पास पुल पर यह हादसा घटित हुआ जहां एक बाइक सवार बाइक सहित नहर में जा गिरा, गनीमत यह रही कि वहां पर ग्रामीणों की मदद से बाइक सवार को तुरंत बाहर निकाल लिया गया जिसकी वजह से उसकी जान बच गई और बाइक को ग्रामीण निकालने का प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस पुल पर पूर्व में भी कई हादसे घटित हो चुके हैं।

Bikaner
90°
Fair
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 90°F
Wind: 1mph W
Humidity: 28%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 6
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media