
BikanerNewsATN/सड़क दुर्घटना की खबर सीकर के पलसाना क्षेत्र से है जहां कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे हैं पति-पत्नी और एक युवक की ट्रक के नीचे दबने से मृत्यु हो गई तीनों बाइक पर सवार थे रास्ते में ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में एक ट्रक के पास से गुजर रही बाइक पर पलटा खा गया मृतक दोनों युवक सगे भाई थे सूचना पर नजदीकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मस्कत के बाद युवकों के शव को निकाला गया हादसे के बाद ड्राइवर वहां से तुरंत फरार हो गया तीनों का आज पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। दुर्घटना मैं बंशीधर पिंकी और दीपेश की मृत्यु हो गई पिंकी और दीपेश पति-पत्नी थे बंशीधर और दीपेश सगे भाई थे 13 दिन पहले ही बंशीधर की लड़की हुई थी तीनों समूह दिला करके नागल के रहने वाले थे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों गुरुवार शाम अपनी बाईक से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए झुंझुनू डुडलोद के लिए रवाना हुए थे क्षेत्र में मंडा मोड पर दूध के पैकेट से भरा ट्रक गुजर रहा था सड़क किनारे आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और बाइक पर पलट गया पति पत्नी और भाई ट्रक के नीचे दब गए 1 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को हटाकर शवों को बाहर निकाला सूचना परिवार वालों को दी गई
Related posts:
- आश्चर्यचकित कर देने वाला तलाक का मामला, पति बन गया औरत पत्नी ने फिर,,
- बहन ने भाई दूज पर भाई से मांगा तोहफा भाई ने चाकू से कर दिया जानलेवा हमला फिर,
- बीकानेर तेज रफ्तार पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर दो युवकों की मृत्यु।
- सुहागरात के दिन पत्नी ने पति को कहीं ऐसी बात की पति के उड़ गए होश और पहुंचा मदद के लिए पुलिस के पास।