NewsATN

पत्नी ने नींद में बड़बड़ा दी ऐसी बात और पति ने कर दी पुलिस में शिकायत खानी पड़ी जेल की हवा।

Bikaner news ATN-कुछ लोगों को नींद में खर्राटे लेने की आदत होती है कुछ लोगों को नींद में डरने की आदत होती है और कुछ लोगों को नींद में बोलने की आदत होती है ऐसा ही एक हैरान करने वाला अजीबोगरीब मामला इंग्लैंड से सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को नींद में सोते समय बढ़ बढ़ाते हुए ऐसी बात सुन ली कि पुलिस को फोन कर दिया। आइए आपको जानकारी देते हैं क्या है वह बात, मामला इंग्लैंड के लिवरपूल से है, अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार 61 साल के एंटोनी ने अपनी पत्नी रूथ फोर्ट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, और बताया कि रात के वक्त में सो रहे थे जब अचानक उसकी आंख खुल गई तो उसकी पत्नी कुछ बड़बड़ा रही थी और उसने अपनी पत्नी को बड़बड़ाते हुए सुन लिया, जिसमें उसे पता चला कि उसकी पत्नी चोर है। जिसके बाद पति ने पुलिस को शिकायत कर दी, हालांकि पत्नी ने दी जुर्म स्वीकार कर लिया और और बताया कि होम केयर मैं जिस दिव्यांग महिला की जिम्मेदारी ली थी उसे बाजार घुमाने के दौरान उसने एटीएम चुरा लिया था कोर्ट ने रूथ 16 महीने की सजा भी सुनाई और उसके पति की जज ने सराहना भी की। आज दोनों पति-पत्नी सुखी जीवन जी रहे हैं। सजा काटने के बाद।

Bikaner
88°
Mostly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph SW
Humidity: 29%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 1
FriSatSun
86/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media