NewsATN

दिल दहलाने वाली घटना राजधानी से मां ने मासूम बच्ची की हत्या कर शव को ओवन में डाला।

Bikaner news ATN today/दिल दहलाने वाली घटना एक दिल्ली से सामने आई है जहां एक कलयुगी मां ने अपनी 2 माह की मासूम बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी हत्या के बाद महिला ने मासूम को ओवन में डाल दिया मां की बर्बरता के कारण जान गंवाने वाली मासूम बच्ची का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है घटना दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र के चिराग दिल्ली गांव की है जानकारी के मुताबिक चिराग दिल्ली गांव में एक महिला ने बेटे की चाहत में अपनी 2 माह की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी हत्या के बाद आरोपी महिला ने बच्ची के शव को घर की छत पर पड़े एक और में छिपा दिया परिजनों ने बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को दी घर में तलाशी के दौरान बच्ची अनन्या का शव मिला बच्ची का शव को कब्जे में लेकर मालवीय नगर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया फिलहाल पुलिस ने बच्ची के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है पुलिस के मुताबिक गुलशन कौशिक अपने परिवार के साथ चिराग दिल्ली गांव में रहते हैं परिवार में पत्नी डिंपल कोशिक के अलावा 4 साल का बेटा और 2 माह की बेटी अंजना कोशिश थी गुलशन की मां और भाई भी उनके साथ ही रहते थे और घर के नीचे ही किराने की दुकान चलाते हैं पुलिस के अनुसार 21 मार्च को करीब 3:15 बजे चिराग दिल्ली गांव से एक बच्ची के गायब होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची की दादी घर में बची की तलाश कर रही थी घर में तलाशी के दौरान दूसरे तल पर एक खराब पड़े माइक्रोवेव बच्ची का शव पड़ा मिला बच्ची के शव को निकाला और और मामले की तहकीकात शुरु कर दी माता पिता को हिरासत में ले लिया है।

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media