
BikanerNewsATN/मां ने पहले बेटी को फांसी पर लटकाया फिर बेटी को फांसी पर लटकाया एक एक करके तीन बच्चों को फांसी पर लटकाने के बाद खुद की फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली पति किसी काम के कारण बाहर गया था घर आकर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई और घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के आने के बाद सभी का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।
घटना चित्तौड़गढ़ के कपासन थाना क्षेत्र से है जहां पर बुधवार देर रात्रि को यह घटना घटित हुई कपासन थाना अधिकारी फूलचंद टेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि कछिया खेड़ी गांव के मार्ग पर आरएनटी कॉलेज का पोल्ट्री फॉर्म की यह घटना है। शवों को कब्जे में लेकर फॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया।कैमरे साफ तौर से दिखाई दे रही है कि मां ने पहले बच्चों को फांसी का फंदा लगाकर लटकाया उसके बाद खुद भी लटक गई। मामले में घटना के बाद पुलिस ने मृतका के पति रतलाम निवासी शिवगढ़ के रहने वाले भूरालाल से पूछताछ कर रही है। अभी तक पुलिस को घटना के बारे में पति ने बताया कि वह बाजार गया था और 7 साल से आरएनटी पोल्ट्री फार्म का कार्य कर रहा है बुधवार की रात्रि को दूध लेने बाहर गया था वापस आकर देखा तो पत्नी रूपा उम्र 28 वर्ष और सबसे बड़ी बेटी शिवानी (7), बेटा रितेश (6) और छोटी बेटी किरण (3) फांसी के फंदे पर लटके थे। उसने रस्सी खोलने का प्रयास किया और सफल नहीं होने के बाद। कैची से फंदे को कांटा और सबको नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।
पोल्ट्री फार्म में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि भुरा राम की पत्नी ने पहले एक-एक करके बच्चों को फांसी के फंदे पर लटकाया उसके बाद खुद भी लटक गई फिलहाल पुलिस ने डीवीआर अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।

Related posts:
- होने वाली थी बेटी की शादी लेकिन अचानक ही करनी पड़ी पिता को शादी।
- दिल दहलाने वाली घटना राजधानी से मां ने मासूम बच्ची की हत्या कर शव को ओवन में डाला।
- बिल्डिंग की 5 मंजिल से छलांग लगाकर छात्रा ने की आत्महत्या घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।
- घर आई नई दुल्हन आते ही कुछ समय बाद ननंद ने ग्लूकोज-डी में डाल कर दिया जहर और फिर,