
BikanerNewsATN/राजस्थान के जोधपुर के एक डॉक्टर को भ्रूण लिंग परीक्षण करने का ऐसा जुनून चढ़ा हुआ है कि 5 बार ऐसा करते हुए पीसीपीएल जी की टीम के हत्थे चढ़ गया भ्रूण लिंग परीक्षण के कारण डॉक्टर सरकारी नौकरी तक खो चुका है उसके खिलाफ हिस्ट्री सीट भी खुली हुई है लेकिन वह फिर भी अपनी इस आदत से बाज नहीं आया और 4 वर्ष पूर्व पकड़े जाने पर उसने खुद स्वीकार किया कि उसे यह परीक्षण करने की लत पड़ गई है पीसीपीएनडीटी की टीम जयपुर में जोधपुर में पाल रोड क्षेत्र में एक स्थान पर छापा मारा और डॉक्टर इम्तियाज को भ्रूण परीक्षण करते हुए पांचवी बार पकड़ा इस तरह के मामलों में पहले भी चार बार पकड़ा जा चुका है डॉक्टर इम्तियाज ने आज फिर पकड़े जाने के बावजूद चेहरे पर शिकन तक नहीं यह डॉक्टर अब पंजीकृत पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन के जरिए भ्रूण परीक्षण करता है इसके लिए मोटी रकम लेकर इसके दलाल सौदा करके ग्राहकों को लेकर पहुंचते हैं डॉक्टर के साथ टीम ने मकान मालिक को भी पकड़ा है क्योंकि उसे इस कार्य की जानकारी होते हुए भी वह इस घिनौने कृत्य में शामिल था।।
Related posts:
- बीकानेर शहर के प्रमुख 27 सोनोग्राफी केंद्रों पर अचानक पहुंची जांच टीम और फिर,,
- बीकानेर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला खाली पड़े प्लॉट मैं मिला बच्चे का भ्रूण ।
- बीकानेर नाले में मिला नवजात बच्चे का भ्रूण।
- चिरंजीव योजना में निशुल्क हुई जटिल बाईपास सर्जरी; स्वस्थ होने पर मरीज को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी- डॉक्टर जय किशन सुथार