Bikaner news ATN today/आज जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। शुक्रवार को कस्टम विभाग की टीम ने सोना तस्करी का एक बड़ा मामला पकड़ा है यह मामला एयर अरेबिया की फ्लाइट में शारजाह से आए एक 22 वर्षीय युवक कस्टम विभाग ने 581 ग्राम सोने के 6 बिस्कुट सहित पकड़ा। जिसकी कीमत ₹28 लाख 51हजार से ज्यादा है। फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है। कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर भरत भूषण ने बताया कि युवक से पूछताछ में सामने आया है कि, यह युवक पाली जिले का रहने वाला है और शाहजहां में टाइल्स का काम करता है वहां एयरपोर्ट में युवक को किसी ने एयर टिकट का लालच देकर एक इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर दे दिया और कहा कि एयरपोर्ट के बाहर कोई युवक इसे लेने आएगा उसे दे देना। इस पर युवक राजी हो गया जयपुर एयरपोर्ट पर जब बैग की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान मीट ग्राइंडर में सोने की 6 बिस्कुट कार्बन में लिपटे हुए मिले। पूछताछ में युवक ने बताया कि यह समान एयरपोर्ट के बाहर कोई लेने वाला आया है इस पर एयरपोर्ट के बाहर खड़े दो युवकों को भी टीम ने पकड़ा है और पूछताछ की जा रही है।
