NewsATN

चाइल्डलाइन द्वारा लूणकरणसर रेलवे स्टेशन पर ओपन हाउस की गतिविधि

उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क 1098, रेलवे स्टेशन बीकानेर तथा उरमूल सेतु संस्थान द्वारा संचालित चाइल्डलाइन सब सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में रेलवे स्टेशन लूणकरणसर पर ओपन हाउस की गतिविधि का आयोजन किया गया।

Bikaner news ATN today-बीकानेर रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क से समन्वयक सरिता राठौड़, काउंसलर प्रवीण चौहान व टीम सदस्य सुनील कुमार बिश्नोई व लुणकरनसर के सब सेंटर से समन्वयक मुखराम पाटवाल, टीम सदस्य महेश लखारा ने रेल यात्रियों तथा उपस्थित कर्मचारीगणों को ओपन हाउस में बताया कि चाइल्ड लाइन 1098 फोन नम्बर दिन रात 24 घंटे चलने वाली राष्ट्रीय आपातकालीन नि:शुल्क फोन सेवा है जोकि 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए काम करने वाली इस फोन सेवा के अंतर्गत अगर आपको अकेला, बीमार, गुमशुदा, डरा हुआ दिख रहा हो , रो रहा हो अथवा बच्चों का ऐसा समूह दिखाई दे जिनके साथ सिर्फ एक या दो व्यक्ति ही हो !

इन बच्चों को आपकी मदद की जरूरत हो सकती है यह बच्चे अपने घर से भागे हुए या अगवा या अपहरण किए हुए हो सकते हैं ऐसे बच्चों की मदद करने के लिए आप चाइल्ड लाइन नंबर 1098 डायल कर सूचना दे आपकी एक कॉल किसी बच्चे की लाइफ चेंज कर सकती है !
इसके साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया जैसे वात्सल्य योजना, बाल मित्र योजना , समर्थ योजना, उत्कर्ष योजना इत्यादि !
रेलवे में आवागमन के दौरान गुमशुदा बच्चों के मिलने की संभावना ज्यादा रहती है इसलिए हम सबको सतर्क होकर कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में उपस्थित स्टेशन मास्टर सुधांशु तिवारी,मुख्य बुकिंग सुपरवाइजर नरेश आचार्य, पीडब्ल्यूआई मयंक ओझा व ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी सदस्य कंवर लाल सेठिया आदि ने आश्वासन दिया कि हम जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए सहभागी तरीके से काम करेंगे। कार्यक्रम के दौरान 1098 पर कॉल टेस्टिंग व स्टेशन परिसर में जगह जगह पर चाइल्ड लाइन 1098 के पोस्टर भी चस्पा किए गए।

Bikaner
88°
Mostly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph SW
Humidity: 29%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 1
FriSatSun
86/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media