
Bikaner news ATN today-बड़ी खबर इस वक्त बॉलीवुड से है जहां पर टेलीविजन के ऐतिहासिक सो महाभारत में पहचान बनाने वाले, और दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले नितीश भारद्वाज उर्फ महाभारत में कृष्ण, मैं अपनी पत्नी सुमिता गाटे , से अलग हो गए हैं उनकी पत्नी पैशे से आईएएस अफसर है, दोनों के दो बेटियां हैं जो कि जुड़वा है जो स्मिता के पास में इंदौर में रहती है । दोनों ने 2009 में तलाक की अर्जी फाइल की थी, और अब अर्जी दिए जाने की पुष्टि की वह बताया कि कभी-कभी तलाक मौत से ज्यादा खतरनाक होती है।